नाबालिग से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

0
504

हमारे संवाददाता हरिद्वार। रूड़की के एक गाँव में घर में घुसकर नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गाँव में नाबालिग किशोरी के साथ गाँव के ही युवक ने जबरन दुष्कर्म किया वहीं पीड़िता के परिजनों ने झबरेड़ा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए सीएचसी मंगलौर में भेज दिया है। पीड़िता के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार वह 7 नवंबर को कंपनी में ड्यूटी पर गया हुआ था और उसकी पत्नी अस्पताल गई थी। इस दौरान उसकी नाबालिग 11 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। तभी अचानक गांव का ही एक युवक उनके घर की दीवार फांद कर उनके घर पर आ गया और जबरन उसकी बेटी के साथ मार पिटाई करते हुए दुष्कर्म किया। बताया कि उनकी बेटी ने डर के मारे कुछ नहीं बताया लेकिन जब उनकी पत्नी ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे तो सारा मामला सामने आ गया। बेटी ने बताया कि गांव का ही एक युवक दीवार कूद कर घर में घुस आया था और उसके साथ जोर जबरदस्ती व मारपीट कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here