हमारे संवाददाता नैनीताल। रुद्रपुर—हल्द्वानी रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के समीप एक साधूू का जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह ट्रांसपोर्टनगर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि बेलबाबा से दो किलो मीटर नीचे एक साधू का शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटका है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक साधू की पहचान पुलिस कंट्रोल रूम शनि मंदिर नोएडा, गौतमबुद्धनगर निवासी बाबा भानू गिरी पुत्र कालू गिरी के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया साधू की मौत खुदकुशी प्रतीत हो रही है। बाबा किस मंदिर में रहते थे, इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि साधु जयनगर दिनेशपुर में रह रहे थे। उनका हल्द्वानी में आना—जाना रहता था। शव का पोस्टमार्टम पुलिस स्वजनों के पहुंचने पर करेगी। स्वजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।