टिहरी। टिहरी जिले के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए दादा, दादी और उनकी पोती की एम्स ऋषिकेश में आज मौत हो गई। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बीती 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश लाया गया था। जहंा उपचार के दौरान उन्होने आज दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बीती 12 अगस्त को सुकरी गांव प्रताप नगर निवासी सुन्दर लाल सेमवाल, उनकी पत्नी विमला देवी व उनकी नातिन सलोनी सेमवाल ने अपने घर में रात के भोजन पर जंगली मशरूम खायी थी। जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर इन्हे स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया। लेकिन हालत न सुधरने पर उन्हे 16 अगस्त को एम्स लाया गया था। जहंा आज तीनों की एम्स में मौत हो गई है। तीन लोगों की जंगली मशरूम खाने से हुई मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। जिसका पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।