चोरी का खुलासा दो गिरफ्तार, माल बरामद

0
423

देहरादून। मेडिकल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को चोरी की नगदी व अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार 29 जून को पंकज तिवारी पुत्र ईष्वरी दत्त तिवारी निवासी आयुष्मान फार्मिसी निकट किसान भवन आदर्श कॉलोनी रायपुर द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि 26 जून की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनकी मेडिकल दुकान से कुछ नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल चोर क्षेत्र में देखे गये है तथा वह फिर किसी वारदात की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम विकास पडियार पुत्र शाहू सिंह पडियार निवासी थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल हाल आदर्श कालोनी व शिव कुमार पुत्र राजू कश्यप निवासी आदर्श कालोनी बताया। जिनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी किये गये 5080 रूपये की नगदी व अन्य सामान बरामद कर लिया है। जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here