कार कंटेनर की टक्कर से एक की मौत, एक घायल

0
386

देहरादून। कार कंटेनर की टक्कर से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि में कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सेंट्रियो मॉल के बाहर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है, उक्त सूचना पर डालनवाला पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एक कंटेनर ट्रक से टकराकर बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा कार चालक सृजन पांडे को मृत घोषित किया गया, कार सवार दूसरे व्यक्ति सिद्धार्थ मेनन का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है, मृतक थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे। कंटेनर चालक एक्सीडेंट के पश्चात मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here