अंर्तराज्यीय साईबर ब्लैकमेलर गिरफ्तार

0
696

चम्पावत/देहरादून। फेसबुक मैसेन्जर, व्हटसअप आदि के माध्यम से देशभर के लोगों को वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनसेे रूपयों की मांग करने वाले अन्तर्राज्जीय साईबर ब्लैकमेलर को पुलिस ने भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार माह मार्च 2021 में कोतवाली चम्पावत में मिंटू राणा पुत्र स्व. इन्द्र सिंह राणा निवासी सितारगंज द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि 21 मार्च कोे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके व्हटसअप न0 पर वीडिया कॉल की गयी जिसमें एक महिला अश्लील होकर सामने दिख रही थी तथा उसमें से कोई आवाज नही आ रही थी। लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बन्द कर दिया गया । ब्लैकमेलर द्वारा उक्त वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिग कर विडियों व स्क्रीन शॉट भेजा गया था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेरे द्वारा ही उक्त महिला के साथ अश्लील बाते की जा रही होगी । बताया कि 22 मार्च को उक्त ब्लैकमेलर द्वारा व्हटसअप मैसेज कर उक्त आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब में पोस्ट करने के सम्बन्ध में धमकी/ब्लैकमेल करते हुए 10300/रू0 की धनराशि मांगी गयी। मेरे द्वारा डर के मारे उक्त धनराशि को ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये एकाउण्ट न0 में भेज दिये गये लेकिन उक्त ब्लैकमेलर द्वारा फिर भी लगातार रूपये भेजने हेतु मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है।
सूचना पर कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी ब्लैकमेलर की तलाश शुरू कर दी गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैक की डिलेट के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गयी तो उक्त ब्लैकमेलर उमरदीन पुत्र अश्रु, निवासी जिला भरतपुर, राजस्थान होना प्रकाश में आया । उमरदीन की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम भरतपुर राजस्थान रवाना हुई। जहंा उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here