महिला ने प्रेमी से करायी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

0
105

देहरादून। प्रेमी से पति की हत्या कराने वाली महिला प्रेमी संग गिरफ्तार। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्टूबर को डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत जलालिया पीर के पाय यमुना में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। मृतक की शिनाख्त उसके भाई नितिन कुमार द्वारा अपने भाई अरूण कुमार उर्फ जुगनू निवासी बुलाकीवाला के रूप में की गयी। मृतक के शरीर पर चोट व खरोंच के निशान देख उसने अपने भाई की हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मृतक अरूण कुमार का परम सिंह नामक व्यक्ति के साथ जाना ज्ञात हुआ। जिसके बाद पुलिस ने परम सिंह को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मृतक की पत्नी रमिता के कहने पर अरूण की हत्या की थी। परम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह हलवाई का काम करता है तथा शादी ब्याह में काम के सिलसिले में विकासनगर आता रहता है। मृतक की पत्नी रमिता से उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व एक विवाह समारोह के दौरान ग्रीन व्यू होटल में हुई थी। जहां वो शादी में काम के सिलसिले में आई हुई थी। जिसके बाद दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी तथा दोने अक्सर विकासनगर में कालिंदी अस्पताल के पास एक होटल में मिलने लगे। इस दौरान रमिता द्वारा उसे बताया गया कि उसका पति अरूण जो सब्जी की ठेली लगाने का कार्य करता है अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है यदि उसको रास्ते से हटा दिया जाए तो वह दोनों आसानी से एक दूसरे के साथ रह सकते हैं। इसके बाद अक्सर रमिता से होने वाली मुलाकातों के दौरान वह अपने पति को रास्ते से हटाने का दबाव डालने लगी तथा ऐसा ना करने पर उसको जेल भेजने की धमकी देने लगी। जिसके बाद रमिता के साथ मिलकर उसके पति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी। योजना के अनुसार 18 अक्टूबर को वह अपने कारीगरों के साथ ट्रेन से सहारनपुर से देहरादून आया तथा अपने कारीगरों को विकासनगर में एक समारोह स्थल पर छोडकर अरूण को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। विकासनगर में एक देशी शराब के ठेके से उसने एक बोतल खरीदी तथा अरूण के आने पर उसके साथ जलालिया होते हुए यमुना नदी के किनारे गया। वहां पर उसने अरूण को शराब पिलाई तथा जैसे ही अरूण बाथरूम करने के लिए नदी के किनारे गया उसके द्वारा पीछे से अपने पास रखे गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को यमुना नदी में फेंक दिया। इसके बाद वह उसकी मोटरसाईकिल को लेकर विकासनगर आया और रसूलपुर में मोटरसाईकिल खडी करके वहां से चला गया। उसने रमिता को फोन से घटना की जानकारी दे दी थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here