संगठन को एक बार फिर से एकजुट करेंगे और लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे : बोम्मई

0
214


नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में भाजपा की हार को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि जब पूरा नतीजा सामने आ जाएगा तो हम इसकी विस्तृत विश्लेषण करेंगे, अभी असल आंकड़े नहीं आए हैं, यह रुझान हैं। राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के तौर पर हम ना सिर्फ विश्लेषण करेंगे बल्कि इसका भी आंकलन करेंगे कि कहां कमी रह गई। कहां चूक हुई है, अलग-अलग स्तर पर क्या गलती हुई, उसको भी देखेंगे, संगठन को एक बार फिर से एकजुट करेंगे और लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।
बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जो नतीजे सामने आए हैं उसमे कांग्रेस 128 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी 68 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीएस की बात करें तो वह 22 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि निर्दलीय 4 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष 1-1 सीट पर आगे चल रही है। गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं, पूर्ण बहुमत के लिए 123 सीटों की जरूरत है। लेकिन कांग्रेस पूर्ण बहुमत के आंकड़े से भी आगे निकलती नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here