चंडीगढ़। एक निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में 60 छात्राओं का उस समय वीडियो बनाया गया, जब वे नहा रही थीं। उसके बाद इस वीडियो को वायरल कर दिया गया। अब इस बेहद ही गंभीर मामले में मुख्य आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वीडियों के वायरल होने के बाद 8 छात्राओं द्वारा जान देने की कोशिश करने की बात सामने आई थी, जिसका पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास नहीं किया था।
मोहाली के एसएसपी ने बताया है कि 60 छात्राओं का वीडियो बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस घटना से जुड़ी एक भी मौत की खबर सामने नहीं आई है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, आत्महत्या की कोशिश भी नहीं की गई है।
बता दें कि पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शनिवार आधी रात को उस वक्त बखेड़ा होने लगा, जब एक छात्रा ने यहां पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते वक्त वीडियो बना लिया और बाद में उसे वायरल कर दिया गया।