उत्तराखंड की क्रिकेटर स्नेह राणा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

0
206

देहरादून। मूल रूप से देहरादून के मालसी स्थित सिनोला गांव की रहने वाली स्नेह राणा अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए टी—20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 6ठें पायदान पर पहुंच गई हैं।
स्नेह एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अपने जौहर दिखाती हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही है।
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी—20 विश्वकप के लिए भारत की ओर से जो टीम फाइनल की गई है, उसमें स्नेह राणा भी शामिल हैं।
स्नेह ने साल 2014 में भारत की तरफ से वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गईं। फिर भी स्नेह ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत व प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जोरदार वापसी की। जून 2021 में टेस्ट टीम में चयन के दो महीने पहले उनके पिता का देहांत हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here