नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हो गया है। 11 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र का पहला दिन मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर मचे हंगामे की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन की कार्यवाही भी चंद मिनट नहीं चल सकी। संसद के दोनों सदनों को भारी हंगामे के चलते 24 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी दलों की मांग है कि दो महीने से मणिपुर में जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बयान दें और उसके बाद चर्चा कराई जाए। मानसून सत्र में कुल 17 दिन की सिटिंग होनी है, जिसके दो दिन बिना किसी कार्यवाही के निकल गए।