देहरादून। देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते एक दीवार गिर जाने से दो साधु मलबे में दब गये। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं दूसरे घायल साधुु को अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसा ऋषिकेश लक्ष्मण झूला क्षेत्रांर्तगत चौरासी कुटिया के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि यहंा आज सुबह अचानक एक दीवार गिर गयी। जिसके मलबे में दो साधु दब गए। आनन—फानन पुलिस व एसडीआरएफ के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने दूसरे साधु का शव भी बरामद कर लिया है।