कार पलटने से दो लोगों की मौत

0
146

हरिद्वार। कांवड़ पटरी मार्ग पर देर रात एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने के बाद कार गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक कार रुड़की से मेहवड़ की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही वह बाजूहेडी के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार दोनों युवक घायल हो गए।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहंा चिकित्सकों ने सिद्धार्थ सैनी निवासी इमलीखेड़ा को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद युगल सैनी निवासी मोहिद्दीपुर ने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here