लेखपाल/पटवारी पेपर लीक मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

0
214


उक्त प्रकरण में अब तक हो चुकी है 15 गिरफ्तारियां
रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा

हरिद्वार। लेखपाल/पटवारी पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी को एक और सफलता हाथ लगी है। मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी के मौसेरे भाई सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को रिजार्ट में अभ्यर्थियों का पेपर पढ़वाने व उनकी निगरानी का जिम्मा सौंपा गया था।
एसपी क्राइम रेखा यादव (प्रभारी एसआईटी) ने बताया कि एसआईटी अब तक इस मामले में आज गिरफ्तार किये गये दो लोगों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी द्वारा विवेचना में प्रकाश में आये आरोपी देवी सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सहारनपुर व धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी बुग्गावाला हरिद्वार को हरिद्वार से दबोचा गया है। बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह व राजपाल के छात्र धर्मेंद्र ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25—25 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए थे, जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया है। बताया कि रिजॉर्ट में आए अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। जबकि मामले में विवेचना जारी है।
लेखपाल/पटवारी पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी द्वारा अब तक गिरफ्तार किये गये 15 लोगों में संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी), रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे, रामकुमार, सोनू उर्फ खडकू, दीपक, सौरभ, अंकुश, अभयराम, सुरेश उर्फ मनत्तू, देवी सिंह (नई गिरफ्तारी) व धर्मेंद्र कुमार (नई गिरफ्तारी) शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here