स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार करने पर महिला सहित दो गिरफ्तार

0
198

देहरादून। स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा करने पर एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार, सेंटर का मालिक पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएचटीयू के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि यमुना कालोनी के पास स्थित व्रQाउन टावर में स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा हैं। जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ स्पा सेंटर में छापा मारा तो वहां पर एक युवती व युवती नग्न अवस्था में पडे मिले। जिनसे पूछताछ की गयी तो युवती ने बताया कि वह गरीब परिवार से है तथा स्पा सेंटर के मालिक मनोज कुमार ने उसको 15 हजार रूपये महीने पर रखा है। मनोज कुमार ने उससे कहा कि कोई भी स्पा कराने नहीं आता अगर उसको सैक्स करने दिया जाये तो बहुत लोग आयेंगे। मजबूरी वंश वह यह काम करने को तैयार हो गयी। इसके साथ ही दो अन्य युवतियां भी पुलिस को वहां पर मिली। उन्होंने ने भी पुलिस को वही बात बतायी तथा बताया कि ग्राहक से वह 20 हजार रूपये से 3500 हजार रूपये लेती हैं जिनमें से आधा उनका होता है। पुलिस ने तीनों को वहां से मुक्त कराकर स्पा सेंटर की मैनेजर को गिरफ्तार कर मालिक व मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here