शराब के नशे में पुलिस कर्मी से मारपीट में दो गिरफ्तार, एक फरार

0
560

देहरादून। शराब के नशे में धुत्त स्कूटी सवार तीन युवकों ने पुलिस वाले के साथ मारपीट कर उसको घायल करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाने में तैनात सिपाही सुरेन्द्र सिंह ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह सांयकालीन गश्त में ओल्ड मसूरी रोड में था तो राहगीरों नें बताया कि चौक बाजार में कुछ युवक शराब के नशे में धुत्त होकर हुडदंग कर रहे है जिससे आने—जाने वालों को अत्यन्त परेशानी हो रही है। इस पर जैसे ही वह ओल्ड मसूरी रोड होते हुए चौक बाजार के पास पहुँचा तो सामने से स्कूटी सवार तीन युवक आए। जब उन्हे रोका तो सभी शराब के नशे में धुत्त थे ,रोकते ही गांली गलौज करने लगे मना किया तो उसपर हमला कर दिया व मारपीट करने लगे जिससे मुझे गुम चोटे आई। इसी बीच किसी ने थाने पर फोन कर दिया जिस पर चीता पुलिस कर्मी अकुल कुमार व रितुराज मौके पर पहुँचे तथा उसको बचाया। युवको के इस कृत्य से मौके पर अफरा—तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच उत्तQ युवको में से एक युवक मौके से भाग गया। अन्य दो युवको को चीता पुलिस द्वारा पकड लिया गया। पूछताछ करने पर युवको ने अपना नाम अभिनव पुत्र जमुना खम्पा निवासी ढाक पटृी राजपुर टून्डप पुत्र छीरीग लामा निवासी धारचूला पिथौरागढ बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here