बंद घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात चुराने वाले दो गिरफ्तार

0
501

नैनीताल। बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व अन्य सामान चुराने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये जेवरात व अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी शातिर किस्म के चोर है जो पूर्व में भी चोरी के आरोपों में जेल की हवा खा चुके है।
जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37, दमुवाढूंगा निवासी किशन राम ने थाना काठगोदाम में तहरीर देकर बताया गया था कि 16 नवंबर 2024 को उनके घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने—चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद बीती शाम घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों, गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष) को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से 7 लाख 90 हजार के चुराये गये जेवरात व अन्य सामान बरामद किये गये है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here