पहाड़ पर मौसम का ट्रिपल अटैक: भूस्खलन, बारिश व बर्फबारी पड़ रही है जनजीवन पर भारी

0
383

बर्फबारी के कारण रोकी हेमकुंड साहिब यात्रा
केदारघाटी व बद्रीनाथ में वर्षा व बर्फबारी
जगह—जगह भूस्खलन, सड़के बंद यात्री फंसे

देहरादून। बीते 2 दिनों से उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन पर ब्रेक लगा दिया है। तथा जगह—जगह भूस्खलन की घटनाओं के कारण कई प्रमुख सड़कों और संपर्क मार्गों के बाधित हो जाने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य की तमाम नदियों, नालों व खालो का जलस्तर बढ़ गया है। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी के कारण तापमान में आई भारी गिरावट के चलते सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है।
राज्य में जब मानसून की विदाई का समय था बेमौसम बारिश और भारी बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। राज्य के ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बीते 2 दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। चमोली से प्राप्त समाचारों के अनुसार हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने से 1 दिन पूर्व यहां हुई भारी बर्फबारी से पूरे क्षेत्र में बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है। चमोली जिला प्रशासन द्वारा भारी बर्फबारी व बारिश के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है। वही बद्रीनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रुद्रप्रयाग से प्राप्त समाचार के अनुसार केदार घाटी की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं तथा केदारघाटी में कड़ाके की सर्दी से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। जबकि अभी कपाट बंद होने में 15 दिन का समय शेष है।
नैनीताल और हल्द्वानी से प्राप्त समाचारों के अनुसार यहां भी बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। गोला, कोसी तथा नागौर नदियों का जलस्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया है चोरगलिया नाले में उफान आने के कारण लोग जान हथेली पर लेकर उसे पार कर रहे हैं। उधर पिथौरागढ़ लोहाघाट हाईवे पर भारी भूस्खलन की खबरें हैं। लोहाघाट—टनकपुर के बीच कई जगह मार्ग बंद हो गया वहीं टिहरी—नरेंद्र नगर मार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी 10—11 अक्टूबर तक राज्य में बारिश का क्रम जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here