देहरादून। एसएसपी ने 55 हैडकांस्टेबल व 15 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर उनको तत्काल प्रभाव से अपने तैनाती स्थल पर पहुंचने के आदेश दिये गये हैं।
आज यहां एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने हैडकांस्टेबलों को प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात नवनियुक्ति हेतु 55 हैडकांस्टेबलों के जनपद के थानों में तैनाती हेतु स्थानान्तरण किया गया। इसके साथ ही जनपद के थानों में तैनात 15 सिपाहियों के भी तबादले किये गये हैं तथा सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी तैनाती स्थल पर पहुंचने के आदेश दिये गये हैं।