तीर्थ पुरोहितों के विरोध पर सरकार सतर्क

0
391

सीएम धामी, दल बल के साथ पहुंचे धाम
बंद कमरे में वार्ता कर दिया सर्व सम्मत निर्णय का भरोसा
तैयारियों व निर्माण कार्याे का लिया जायजा

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार इन दिनों केदार बाबा के धाम में डटी हुई है। मुख्यमंत्री धामी आज फिर दूसरी बार अपने सहयोगी मंत्री और विधायकों के साथ केदारपुरी पहुंचे हैं जहां उन्होंने पीएम के 5 नवंबर को होने वाले दौरे की तैयारियों और यहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। देवस्थानम बोर्ड गठन से नाराज तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं तथा जो भी फैसला देवस्थानम बोर्ड पर लेंगे वह उनकी सहमति से ही लिया जाएगा।
दरअसल पुष्कर सिंह धामी का आज यह दौरा यहां चल रही तैयारियों का जायजा लेने के मद्देनजर नहीं है तैयारियों का जायजा लेना तो महज एक बहाना है असल मकसद तो तीर्थ पुरोहितों को मनाना है जिनकी नाराजगी अब उस चरम पर पहुंच चुकी है कि दो दिन पहले उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मंदिर में दर्शन तक नहीं करने दिए और मदन कौशिक व धन सिंह रावत को काले झंडे दिखाकर तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर के किया था। यह तीर्थ पुरोहित 5 नवंबर को पीएम मोदी के सामने भी इस तरह के प्रदर्शन का ऐलान कर चुके थे। सीएम धामी और उनकी सरकार इसे लेकर चिंतित है तथा वह तीर्थ पुरोहितों को मनाने में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री धामी आज काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह, सुबोध उनियाल और यतिश्वरानंद सहित अन्य तमाम सहयोगियों के साथ केदारनाथ धाम इन तीर्थ पुरोहितों से वार्ता करने ही पहुंचे हैं। तीर्थ पुरोहितों के साथ हुई बैठक में धामी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह जो भी फैसला लेंगे वह उनकी सहमति से और उनकी भावनाओं के अनुरूप ही लिया जाएगा। फैसला क्या होगा? क्या सरकार बोर्ड को भंग करेगी? इन सवालों का धामी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी का अभी पहला उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को दिव्य, भव्य और सफल बनाना ही है। मोदी के इस मेगास्टार शो में किसी तरह का विघ्न अगर तीर्थ पुरोहितों द्वारा डाला जाता है तो वह उनके तथा सरकार की छवि को खराब कर सकता है तथा इसका संदेश देशभर में गलत जाएगा इसी सबसे बचने के प्रयास में उत्तराखंड की पूरी सरकार और प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ इस मेगा इवेंट को सफल बनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है। बाबा केदारनाथ के मंदिर को सैकड़ों क्विंटल फूलों से सजाया गया है। क्योंकि आने वाले तीन दिनों में पूरे प्रदेश की निगाहें बाबा केदार धाम पर ही रहेगी, कल दीपावली है तथा 5 नवंबर को पीएम का दौरा है जहां वह दो—तीन घंटे रुकेंगे तथा 6 नवंबर को धाम के कपाट बंद होंगे और बाबा की चल विग्रह डोली रवाना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here