देहरादून। वन्य जीव तस्करी केे खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज उत्तराखंड एसटीएफ एवं तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर वाइल्डलाइफ दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा चार वन्यजीव तस्करों को 2 टाइगर की खाल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश का कुख्यात वन्यजीव तस्कर का बेटा भी शामिल है। एसटीएफ उत्तराखण्ड से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तराखण्ड व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर वाइल्ड लाइफ दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा बीते एक माह से उत्तराखण्ड के जंगलो में टाइगर के शिकार व उसके अंगों की तस्करी करने वाले एक बड़े गैंग पर नजर रखी जा रही थी। एक पुख्ता सूचना के आधार पर आज संयुक्त टीम द्वारा बाजपुर दोराहा क्षेत्र से चार वन्यजीव तस्करों का पीछा करते हुए उन्हे हरिद्वार लक्सर वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दो टाइगर की खालें व तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम बंटी नाथ पुत्र अमर नाथ निवासी हरिद्वार, रामधारी पुत्र बारमल निवासी जांलधर पंजाब, श्यामलाल उर्फ काला पुत्र तारिया बावरिया निवासी होशियारपुर पंजाब व हरिद्वारी लाल पुत्र बीरबल उर्फ तोताराम बावरिया निवासी नवाशहर पंजाब बताया। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार हरिद्वारी लाल उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के कुख्यात वन्यजीव तस्कर तोताराम का पुत्र है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह पहले भी कई बार अवैध वन्य जीव अंगों की तस्करी पहाड़ो से उत्तर प्रदेश व दिल्ली आदि कई राज्यों में कर चुके है।