सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

0
193

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए आतंकियों के पास से एके 47 समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। ये मुठभेड़ मंगलवार (सुबह शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकियों का मार गिराया। कश्मीर जोन के एडीजीपी ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे तीन आतंकियों में से दो की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्णा भट की हत्या में शामिल था। वहीं उमर नजीर नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था. मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुई हैं। इससे पहले सुरक्षा बलों ने पिछले महीने भी एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था। जिसमें एक आतंकी को मार गिराया था। ये ऑपरेशन 11 नवंबर को शोपियां जिले के कापरन गांव में चलाया गया था। जिसमें एक मदरसे में छात्रों को बंधक बनाने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ अनीस के रूप में हुई थी।जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद सेना की 15 कोर के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसवी ने बताया था कि कापरान गांव के मदरसा ‘दारुल उलूम खालिद इबिन वलीद’ में जैश के आतंकी ने 11 साल के दो छात्रों को बंधक बना लिया था। उस समय मदरसे में कुल 31 छात्र और तीन शिक्षक मौजूद थे। इस ऑपरेशन को अंजाम देते वक्त सुरक्षा बलों ने ये बात सुनिश्चित की कि मदरसे और उसके पास स्थित मस्जिद को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। इस ऑपरेशन को सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की 178 बटालियन ने अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here