तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 18 से

0
460

देहरादून। उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने हेतु तथा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान किए जाने हेतु 18 से 20 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाईन देहरादून में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस परिवारों से समन्वय स्थापित करने, मेल—जोल बढ़ाने, उन्हें आत्म निर्भर बनाने व उनकी समस्याओं, जरूरतों का समाधान करने तथा उनके कल्याणार्थ उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) का गठन किया गया है। उपवा संगठन पुलिस परिवार में समन्वय स्थापित करने व उनकी समस्याओं तथा जरूरतों का समाधान करने हेतु उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। उपवा पुलिस परिवार को श्ौक्षणिक आत्मनिर्भर बनाने, पुलिस परिवार की महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, विधवा महिलाओं एवं दिव्यांग और विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने हेतु तथा उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान किए जाने हेतु 18 से 20 अक्टूबर 2022 को समय सुबह ग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक पुलिस लाईन देहरादून में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय उपवा दीपावली वेलफेयर मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस लाईन देहरादून में लगने वाले उपवा दीपावली वेलफेयर मेले में स्टाल के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद को विक्रय करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है जहां हस्तशिल्प कला कृतियां, हस्तनिर्मित ऊनी कपड़े, तांबे के बर्तन, उत्तराखंडी व्यंजन, ऐपन से निर्मित सजावटी सामान, मोस्टा रिंगाल से बने सामान, पूरी तरह से शुद्ध अचार, पापड, नमकीन व अन्य खाघ सामग्री के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त इस मेले में उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद से वहां की स्थानीय विशेषताओं से संबंधित उत्पाद के स्टाल भी लगाए जाएंगे। उपवा दीपावली मेले में उत्तराखंड की स्थानीय कंपनियां व स्वयं समूह भी अपने स्टाल लगा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारम्भ श्रीमती गीता धामी पत्नी पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के कर कमलों द्वारा 18 को समय साढे बारह बजे पर तथा समापन 20 को समय सात बजे श्रीमती गुरमीत कौर, प्रथम महिला, उत्तराखण्डकी गरिमामय उपस्थिति में किया जायेगा। दिनांक 19.10.2022 को माताश्री मंगला द्वारा समय सात बजे दिव्यांग पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को कृत्रिम अंग व अन्य उपकरण वितरण किये जायेंगें।
बच्चों के लिए झूले, ट्रैफिक पार्क, साईबर थाना मेले की शोभा बढ़ायेंगे। दिनांक 18 को उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन व दिनांक 19 को गौरव वॉयड (रैपर) अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोहने के लिए अपनी—अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे।इसके साथ—साथ पुलिस कर्मी व पुलिस परिवार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here