दो किलो से अधिक चरस व 90 हजार की नगदी सहित तीन गिरफ्तार

0
217

टिहरी। पहाड़ों में नशा तस्करी कर रहे तीन लोेगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम चरस व 90 हजार की नगदी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम एक सूचना के बाद सीआईयू एव थाना नरेन्द्रनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान संयुक्त टीम को चौकी प्लारडा वैरियर पर एक संदिग्ध टवेरा कार आती हुई दिखायी दी। टीम द्वारा जब उस कार को रोका गया तो उसमें सवार तीन लोग भागने लगे। जिन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 2 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुन्दर पुत्र अतरू सिंह निवासी ग्राम नसीरपुरकला थाना पथरी जिला हरिद्वार, देवेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार व मोतीलाल उर्फ मोनू पुत्र सीकचन्द निवासी श्यामपुर कांगडी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार बताया। बताया कि वह यह चरस उत्तरकाशी से खरीदकर लाये थे, जिस व्यक्ति से चरस खरीदकर लाये थे, उसका नाम पता बताया गया, जिसकी विवेचना की जा रही है एवं इस चरस को हरिद्वार किस व्यक्ति को बेचने जा रहे थे, उसके सम्बन्ध में भी विवेचना की जा रही है।
आरोपी सुंदर ने पूछताछ पर यह भी बताया गया कि वह पूर्व में भी उत्तरकाशी के धीतरी, पुरोला आदि विभिन्न स्थानों से भी काफी मात्रा में चरस लाकर हरिद्वार में सप्लाई कर चुका है। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here