नामी कम्पनियों के डिलीवरी बाय की आड़ में ड्रग्स तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

0
506

देहरादून। स्विगी व जोमैटो जैसी नामी कम्पनियों के डिलीवरी बाय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को भारी मात्रा में स्मैक, लाखों की नगदी, मोबाइल फोन, कार व चार बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में दो सगे भाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि स्मैक तस्करों के इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब पुलिस एक मोबाइल चोरी की घटना के खुलासे में जुटी हुई थी। बताया कि बीती 28 अगस्त को नेहा सिंघल पुत्री विजेंद्र कुमार सिंघल निवासी टर्नर रोड द्वारा थाना क्लेमनटाउन में तहरीर देकर बताया गया था कि टर्नर रोड स्थित एक जिम से उसका आईफोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की छानबीन हुई तो पुलिस को पता चला कि उक्त चोरी में शामिल चोर जिसका नाम सौरभ कुमार पुत्र जसबीर सिंह निवासी टीचर कॉलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर है वह आज सुबह कार द्वारा सहारनपुर से देहरादून की ओर आने वाला है। जिस पर पुलिस ने आशारोड़ी चैकपोस्ट पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को उक्त संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। जिसमें तीन लोग सवार थे। इस पर जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र जसवीर सिंह, नीरज कुमार राणा पुत्र राजेश कुमार राणा व विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से जिम से चोरी किया गया मोबाइल, 70 ग्राम स्मैक तथा तीन लाख 50 हजार रुपए बरामद किये। पूछताछ में नीरज द्वारा बताया गया कि विशाल मेरा बड़ा भाई है तथा सौरभ देवबंद सहारनपुर में हमारे पास के ही मौहल्ले का रहने वाला है। बताया कि मै वर्तमान में चन्द्रबनी चौक स्थित एक जिम में जिम ट्रेनर का काम करता हूँ तथा सौरभ और विशाल स्विगी व जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते है। बताया कि हम दोनो भाई पिछले तीन—चार वर्षाे से देहरादून में रह रहे है, तथा पूर्व में थाना नेहरु काँलोनी से चोरी के मामले में जेल जा चुके है। बताया कि जेल में हमारी मुलाकात कुछ ड्रग्स पेडलरो से हुयी जिनके सम्पर्क में आकर व जल्दी पैसा कमाने के लालच में हमारे द्वारा स्मैक तस्करी की योजना बनाई इसके लिए हमने अपने साथी सौरभ को भी अपने साथ ले लिया। बताया कि देहरादून पुलिस की ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को देखते हुए हम लोगों ने स्मैक डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय के रुप में काम करने की योजना बनाई। क्योंकि स्विगी व जोमैटो वाले रात भर लोगों को खाने पीने के सामान की डिलीवरी करते है और उन पर किसी को भी शक नहीं होता है। योजना के मुताबिक सौरभ व विशाल स्विगी व जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करने लगे। मै देवबंद से सस्ते दामो में स्मैक को खरीद कर देहरादून लाता था तथा नीरज और सौरभ स्विगी व जोमैटो के डिलीवरी बॉय बनकर उक्त स्मैक को खरीददारो तक पहुँचाते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार बाइक भी बरामद की है। आरोपियों के अनुसार उन्होने स्मैक तस्करी के पैसे से कार व एक प्लाट भी खरीदा हुआ है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here