सहसपुर की सड़कों की बदहाली बयान करती हैं यह तस्वीरें

0
435

देहरादून। कहा जाता है कि तस्वीरें बोलती हैं। जी हां यहां आप जिन तस्वीरों को देख रहे हैं वह राजधानी से चंद किलोमीटर की दूरी पर बसे सहसपुर की है। जो इस कस्बे की सड़कों की स्थिति की हकीकत बयान करने के लिए काफी है।


खास बात यह है कि यह जो तस्वीरें हैं वह ट्टदून वैली मेल’ सांध्य दैनिक के एक सुधी पाठक द्वारा विगत दिनों छपे स्मार्ट सिटी देहरादून की बदहाल सड़कें को पढ़ने के बाद उससे प्रेरित होकर भेजी गई हैं तथा आग्रह किया गया है कि अपने अखबार में हमारी सड़कों की स्थिति के बारे में कुछ लिखकर उसे प्रशासन तक पहुंचाएं। सेलाकुई होप टाउन कैंप रोड की इन उबड़—खाबड़ सड़कों को देखकर आप समझ सकते हैं कि इन सड़कों पर सफर कितना सुरक्षित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here