विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम से चेकिंग के दौरान हुई धक्का—मुक्की

0
278
  • पीएससी ने फटकारी लाठियां, विजिलेंस टीम ने दी तहरीर

हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र के थिथकी, गदरजुडडा गांव में चेकिंग के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम से ग्रामीणों ने धक्का मुक्की कर दी। टीम के साथ मौजूद पीएससी के जवानों ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तीतर बितर किया। मामले में टीम की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विजिलेंस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यूपीसीएल विजिलेंस टीम, पीएससी सहित रूडकी ग्रामीण डिविजन के अर्न्तगत उपखण्ड मंगलौर के ग्राम थिथकी, गदरजुडडा व उपखण्ड झबरेडा के अर्न्तगत ग्राम टिकौला व मानकपुर आदमपुर में विघुत चोरी के खिलाफ आज सुबह करीब 7 बजे से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे विजिलेंस द्वारा कुल 110 नम्बर विघुत चोरी पकडी (ग्राम थिथकी 28 नं., गदरजुडडा 33 न., टिकौला कलॉ 25 न. मानकपुर आदमपुर 14 नं.) गई। आरोप है कि विजिलेंस टीम के साथ ग्रामीणो द्वारा धक्का—मुक्की की गई व टीम को सभी गाँव मे चैकिंग करने से रोका गया। जिसके उपरान्त पीएससी द्वारा ग्रामीणो को तितर—बितर किया गया। विजिलेस टीम का नेतृत्व विजिलेसं टीम के अधिशासी अभियन्ता ई. अरूण कान्त व ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियन्ता ई. विनोद कुमार पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। टीम मे पुलिस निरीक्षक मारूत साह व उपनिरीक्षक संजीव त्यागी मय पीएससी बल के साथ शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here