देहरादून। कोतवाली क्षेत्र की बंद दुकानो में हुई चोरियो का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से हजारों की नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते 5 दिसम्बर को मनोज कुमार गोयल पुत्र प्रेमचन्द गोयल निवासी पल्टन बाजार द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरो शादी का सामान, नोटो की माला व हजारों की नगदी चोरी कर ली गयी है। वहीं 6 दिसम्बर को नौशाद निवासी मच्छी बाजार द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी मच्छी बाजार स्थित कपड़ों की दुकान से किसी चोर द्वारा शटर का ताला तोड़कर नगदी, शेरवानी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह चकराता रोड स्थित एक स्थान से आरोपी शादाब पुत्र मोहम्मद इद्रीश निवासी जैन प्लाट रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है नशा पूर्ति के लिए ही उसने इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुका है।





