घर में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

0
439

चोरी किया गया मोबाइल, पानी की मोटर व अन्य सामान बरामद

देहरादून। घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चुराया गया मोबाइल, पानी की मोटर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते 30 दिसम्बर को गोविंद सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय श्री गंगा सिंह रावत निवासी 25 भागीरथी पुरम, बसंत विहार द्वारा थाना बंसत विहार में प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से मोबाइल फोन, पानी की मोटर तथा अन्य लोहे का सामान चोरी कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम को अथक प्रयासों के बाद बीती शाम सूचना मिली कि उक्त चोरी को अंजाम देने वाला चोर टी स्टेट के समीप से जाने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान टी स्टेट के पास से चोरी की घटना को अजांम देने वाले आरोपी रितेश पुत्र स्वर्गीय बाल किशन को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चोरी की गई पानी की मोटर तथा मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने उक्त पानी की मोटर एवं मोबाइल तथा कुछ सरिया भागीरथी पुरम स्थित एक घर से चोरी किये थे, सरिया को उसके द्वारा बेच दिया गया है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here