चोरी का खुलासा, 12 लाख रूपये के जेवरात के साथ दो गिरफ्तार

0
312

देहरादून। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 12 लाख कीमत के जेवरातों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि श्रीमती सुप्रिया बिष्ट निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा 24 को वह अपने परिवार सहित गंगोत्री उत्तरकाशी घूमने के लिए गई थी। 25 को उनकी सहेली द्वारा उन्हें फोन कर घर के ताले टूटे होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, जिस पर उनके द्वारा वापस ऋषिकेश आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे तथा घर के अन्दर का समान बिखरा पडा था। अज्ञात चोर द्वारा घर के अन्दर से वादी तथा उनकी बहन के सोने तथा हीरे के आभूषण व 5000 रूपये नगद चोरी कर लिये गये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एक विक्रान्ता बाइक पर सवार दो संदिग्धों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि घटना में जिस विक्रान्ता बाइक का इस्तेमाल किया गया था ऐसी ही एक विक्रान्ता बाइक पूर्व में चोरी के आरोप में पकड़े गये एक युवक के पास भी है, जो बहादराबाद जनपद हरिद्वार का रहने वाला है। पुलिस टीम द्वारा बहादराबाद में जाकर संदिग्ध के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते 11 जुलाई 2023 को सूचना पर ग्राम बौग्लां (बहादराबाद) जनपद हरिद्वार के पास से दो लोगोेंं को घटना उपरोत्तQ से संबंधित 12 लाख रूपये की के सोने के जेवरात एवम् घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन विक्रांता मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम किरनपाल उर्फ रिकूं पुत्र घसीटाराम निवासी मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, विजेन्द्र पुत्र जातिराम निवासी ग्राम सलोनीपीर माजरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम बहादराबाद, बताया। पूछताछ में उनकें द्वारा बताया गया कि हम दोनो नशे के आदी हैं तथा कोई काम धन्धा न होने के कारण अपने नशे व अन्य जरूरतों की पूर्ती के लिये हम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि विजेन्द्र को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो रखी है वर्तमान में वह जमानत पर छूटकर आया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here