आखरी अतिक्रमण तक जारी रहेगा अभियानः धामी

0
288

चिन्हीकरण और ध्वस्तीकरण का काम जारी
किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
सीएम ने अधिकारियों से ली जानकारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान (लैंड जिहाद) की समीक्षा की। तथा अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि जहां भी किसी भी तरह का अतिक्रमण हुआ है उसे तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा है कि राज्य में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आखरी अतिक्रमण हटाने तक अभियान जारी रहेगा।
समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव से लेकर तमाम विभागों के जिलों के अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार अब तक राज्य में लगभग 340 अवैध मजारों को तोड़कर लगभग 300 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है तथा यह कार्यवाही निरंतर जारी है। अब तक की गई कार्यवाही मुख्य रूप से वन क्षेत्र में बनी मजारों तक ही सीमित रही हैं लेकिन अब अरवन क्षेत्र के अतिक्रमण पर कार्यवाही करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसके अंतर्गत नदियों नालों—खालों के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार आज रामनगर में सिंचाई विभाग और वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए पांच रिजार्ट पर प्रशासन का बुलडोजर चलाए जाने का समाचार है। यह रिजार्ट कई हेक्टर क्षेत्र में बने हैं तथा इनके ध्वस्तीकरण में काफी समय लगने की बात कही जा रही है। लेकिन प्रशासन का बुलडोजर इन पर चलना शुरू हो गया है वहीं हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क बनी एक सैयद सुल्तान शाह की मजार जिसे सैकड़ों साल पुराना बताया जा रहा है पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है जिस पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है।
सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अरवन क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण पर शीघ्र कार्यवाही करने और चिन्हीकरण का काम तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए वही अतिक्रमण हटाने के दौरान होने वाले विरोध से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here