रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे कलाकार की हार्टअटैक से हुई मौत

0
508


नई दिल्ली। अयोध्या में सोमवार को राममंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देश में कई जगहों पर रामलीला का मंचन किया गया। हरियाणा के भिवानी में सोमवार को रामलीला का मंचन करते समय हनुमान का किरदार निभा रहे एक कलाकार हरीश मेहता को दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रोल प्ले करते वक्त अचानक से हनुमान प्रभु श्रीराम के चरणों में गिर जाते हैं, इसके काफी देर तक वे नहीं उठते हैं तो वहां हंगामा मच जाता है। पहली नजर में लोगों को लगता है कि वे भावुक होकर प्रभु श्रीराम के चरणों में गिर हैं, लेकिन काफी देर तक कोई हलचल न होने पर वहां हंगामा मच जाता है। इस पर अन्य एक्टर उनके पास आते हैं और उनको एंबुलेंस से पास एक अस्पताल लेकर जाया जाता है। अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया जाता है। प्राथमिक जांच में डॉक्टर दिल का दौरा पड़ने से निधन होने की पुष्टि करते हैं। हनुमान का रोल प्ले करने वाले मृतक हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे। वे पिछले 25 सालों से हनुमान को रोल निभा रहे थे। हरीश मेहता की मौत से हर कोई सदमे में है। साथी कलाकारों का कहना है कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here