जम्मू। कश्मीर के शोपियां में यूपी के 2 मजदूरों पर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर दानिश और आबिद के इशारे पर ग्रेनेड फेंका गया था। इस मामले में गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी हरमन निवासी इमरान बशीर गनी के खुलासे के आधार पर सुरक्षा बल लगातार सर्चिंग कर रहे थे। जब पुलिस एवं सुरक्षा बल शोपियां के नौगाम में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गनी ने भागने की कोशिश की। पुलिस-आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकी इमरान मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी इमरान गनी की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया, सुरक्षा बल की टीम आतंकी इमरान को लेकर नौगाम पहुंचे थे जहां उनकी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसी दौरान आतंकियों की गोली से मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान की मौत हो गई।