तीन दिन में पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया

0
210

लखनऊ। सरकार के जीरों टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए इस साल भी यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जनवरी माह के तीन दिन के भीतर पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। जनपद गौतमबुद्धनगर में यूपी एसटीएफ और बिसरख थाना की पुलिस टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश कपिल को मार गिराया था। वह योगेश भदौड़ा गैंग का शार्प शूटर था। उसने जनपद बागपत में दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। गौतमबुद्धनगर के बाद जनपद बुलंदशहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर किए गए। पहली वारदात पहासू थाना क्षेत्र में पलड़ाझाल के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से पच्चीस हजार इनामी अब्दुल घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिया के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई एक दारोगा सिपाही और बदमाश आशीष घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here