देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा महाराष्ट्र में साइबर अपराधियो के नेटवर्क में सेंध लगाते हुए साईबर अपराध में लिप्त नाइजीरियन दम्पत्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा देहरादून में एक व्यक्ति से 17 लाख की ठगी को अंजाम दिया गया था। आरोपियों के कब्जे से एसटीएफ ने दस मोबाइल फोन, 18 एक्टिव सिम कार्ड, 58 सिम कार्ड, लैपटाप, 14 बैंक चैकबुक, पासबुक, दो नेट सेंटर डिवाइस व अन्य इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स भी बरामद किये है।
एसटीएफ देहरादून के अनुसार बीते दिनों देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर ठगी के माध्यम से 17 लाख की धोखाधड़ी करने की शिकायत की गयी थी। मामले मे जांच करते हुए एसटीएफ को पता चला कि उक्त वारदात को पूणे महाराष्ट्र से अंजाम दिया गया है। जिस पर एसटीएफ टीम द्वारा पूणे में जांच शुरू कर दी गयी। जांच में सामने आया कि उक्त वारदात में एक नाइजीरियन दम्पत्ति का हाथ है। जिस पर एसटीएफ ने उन्हे व उनके एक अन्य साथी जो उन्हे ठगी के लिए सिमकार्ड उपलब्ध कराता था को पूणे से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी मैट्रिमोनियल साइट पर पहले विदेशी महिला बन कर दोस्ती करते थे ,फिर शादी का प्रस्ताव देकर व उसके बाद बिजनेस में मुनाफा बता कर लाखो के प्रQाड केा अंजाम दिया करते थे।
एसटीएफ के अनुसार साइबर ठगों से प्रारम्भिक पूछताश में देश भर में बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन,18 एक्टिव सिम कार्ड्स, 58 सिम कार्ड्स,लैपटॉप, 8 आधार कार्ड,3 पासपोर्ट,14 बैंक चेकबुक,1 पासबुक,2 नेट सेटर डिवाइस,व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किये है।