सूबे में चुनावी भगदड़ शुरू : विधायक प्रीतम पंवार भाजपा में शामिल

0
701


देहरादून। चुनावी बेला में नेताओं का इधर उधर होना यूं तो कोई खास बात नहीं है लेकिन इस बार सूबे की राजनीति में न सिर्फ यह सिलसिला समय से पूर्व ही शुरू हो गया है बल्कि व्यापक स्तर पर नेताओं द्वारा पाला बदलने की संभावनाएं हैं।
हालांकि भाजपा सांसद व वरिष्ठ नेता अनिल बलूनी ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी कि आज एक बड़ा चेहरा भाजपा में शामिल होने जा रहा है लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी कि वह चेहरा कौन हो सकता है। दोपहर होते—होते खबर बाहर आई तो पता चला कि पूर्व कांग्रेसी नेता और धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार वह चेहरा है जो भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रीतम पंवार का टिकट काट दिया था जिससे नाराज होकर वह धनोल्टी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में कूद पड़े थे और भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों को पटखनी देने में सफल रहे थे। कई दिनों से खबरें आ रही थी कि भाजपा व कांग्रेस निर्दलीय विधायकों व असंतुष्टों पर नजरें गड़ाए हुए हैं।
अब तक कई भाजपा के नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं तथा भाजपा ने भी कई कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने पाले में खींच लिया है। इस चुनावी भगदड़ के दौर में इन राजनीतिक दलों की रणनीति का एक हिस्सा है यह आवागमन, जिसके माध्यम से यह दल एक दूसरे को कमजोर और स्वयं को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं।
2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले कांग्रेस के 9 मंत्री और विधायक भी कांग्रेस के निशाने पर हैं। माना जा रहा है कि इन पूर्व कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में अब घुटन महसूस हो रही है। उमेश शर्मा काऊ की उपेक्षा का मामला इन दिनों चर्चा में है। डॉ हरक सिंह भी काऊ के समर्थन में आ गए हैं। डॉ हरक सिंह का यह कहना कि दुख दर्द के क्षणों में हम सब साथ हैं भविष्य का बड़ा संदेश देने वाला है। उधर कांग्रेस के शीर्ष नेता भी पलक पावडे बिछाए बैठे हैं उनके स्वागत के लिए। देखना यह है कि कब और कौन पूर्व कांग्रेसी फिर घर वापसी करते हैं। हां इतना जरूर है कि यह चुनावी भगदड़ चुनाव तक थमने वाली नहीं है।

कांग्रेस में सभी का स्वागतः गोदियाल


देहरादून। भाजपा की अंदरूनी कलह क्लेश पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ की लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता उपेक्षा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसी एक विधानसभा सीट पर नहीं है अधिकांश सीटों पर भाजपा नेताओं के बीच इसी तरह का असंतोष है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा से असंतुष्ट कोई नेता हमारे साथ आना चाहता है तो कांग्रेस के दरवाजे सभी के लिए खुले हुए हैं। कांग्रेस में सभी का स्वागत है सम्मान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here