एक करोड की धोखाधडी में एसटीएफ ने किया हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार

0
115

देहरादून। एक करोड की साइबर ठगी करने वाले हवाला ऑपरेटर को एसटीएफ ने महाबलेश्वर से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पूरे देश भर में 159 मुकदमें दर्ज हैं।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नम्बर अन्य नम्बरो से पीडित को व्हटसप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को लिसा नाम से बताते हुये वेबसाईट पर मुयचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर एक करोड रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी किये जाने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच मेंं तकनीकी विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में एक और आरोपी यूसुफ मिर्जा खान पुत्र मिर्जा बोला खान निवासी साल्ड पैन रोड, बिहाईंड संगम नगर पुलिस स्टेशन, हिन्दुस्तान नगर, वडाला ईस्ट मुम्बई सिटी महाराष्ट्र को महाबलेश्वर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा पीडित के मोबाईल नम्बर पर मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गयी जिसमें पीडित द्वारा पेटीएम के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि के साथ शुरुआत की गयी, आरोपी द्वारा पीडित को लुभाने हेतु भारतीय बैंकों का इस्तेमाल किया गया, जिसके पश्चात धीरे—धीरे जब पीडित को उचित रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो उनके द्वारा भारतीय बैंकों में पैसा लगाकर अपनी राशि बढ़ाकर लगभग 30 लाख रुपये कर दी, इसी तरह आरोपी द्वारा पीडित के साथ भारतीय बैंकों के माध्यम से लगभग एक करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है। आरोपियों द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है। इसके अतिरित्तQ भारत सरकार गृह मंत्रालय के सहयोग से आरोपी से बरामद विभिन्न बैंक खातों मोबाइल नंबरों का भी गहनता से जांच में विश्लेषण किया गया है जिसमें आरोपी के ऊपर 159 मुकदमे एवं 3272 आपराधिक लिंकेज जो देश के सभी राज्यों में एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मिले। इससे पूर्व इसके दो अन्य साथियों महमीद सरीफ पुत्र सुलेमान निवासी मार्केट रोड बड़ा उडिपि कर्नाटका व वैश्यक उनीकृष्णन् पुत्र उनीकृष्णन् निवासी ओलेसरी हाऊस पल्लथ रोड, कोडूगंलूर पुलुट त्रिशूर, केरला, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here