भाजपा नेताओं के आपसी विवाद से राज्य को हो रहा है नुकसानः करन

0
349

सरकार को दी अपने काम पर फोकस करने की नसीहत

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं के आपसी विवाद से प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है तथा जनता का नुकसान हो रहा है।
करन माहरा का कहना है कि पार्टी के दो पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच जारी आपसी खींचतान और आरोप—प्रत्यारोपों की लड़ाई से जनता का नुकसान हो रहा है सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि जनता ने उन्हें सत्ता इसलिए नहीं सौंपी है कि वह आपसी विवादों में उलझे रहे। उन्हें उन कामों पर ध्यान देने की जरूरत है जो जनता के हितों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी केस और यूपी पुलिस फायरिंग में हुई महिला की मौत का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि सूबे की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कामों की धीमी गति के कारण देहरादून में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन भाजपा के नेता और सरकार द्वारा अपने कामों पर ध्यान देने की बजाय आपसी वाद विवाद पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की खामियों को खुद उनके ही लोग उजागर कर रहे हैं तथा अपनी कमीज को एक दूसरे से अधिक सफेद बताने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि राज्य की सड़कों की जो हालत है वह भी किसी से छिपी नहीं है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे तो किए जा रहे हैं लेकिन सड़कें कब तक गड्ढा मुक्त होगी इसका पता नहीं है। खराब सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here