हरिद्वार। सड़क किनारे खड़े ट्रक पर एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा टक्कर मार दिये जाने से जहंा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरे ट्रक का चालक भी मामूली रूप से जख्मी हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आयरन कटर से राड को काटकर शव बाहर निकाला गया। जिसका पंचनामा भर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर आज सुबह करीब 4.30 बजे दिल्ली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक रायबरेली निवासी आशुतोष प्रसाद शुक्ला के सीने में स्टेरिंग की राड घुस गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि सड़क किनारे खड़े ट्रक के पास उसका चालक भी खड़ा था जो ट्रक की चपेट में आ गया और मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को समझते हुए फायर सर्विस को मौके पर बुलाया। जिन्होने आयरन कटर की सहायता से राड काटकर मृतक के शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है