सिडकुल में व्यापारी को गोली मारकर लूटा, हालत गम्भीर

0
981

हरिद्वार/देहरादून। जनपद हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों द्वारा देर रात एक व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल व्यापारी को स्थानीय हास्पिटल पहुंचाया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे हायर सेटंर रैफर कर दिया गया है।
घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी कें अनुसार यहंा इन्द्रलोक कालोनी निवासी एक व्यापारी जो कि मनी ट्रांसफर का कार्य किया करता है। देर रात अपने घर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह अपने घर पहुंचने ही वाला था तो इस बीच दो बाइकों में सवार छह लोग वहंा पहुंचे और उनसे बैग छीनने का प्रयास करने लगे। छीना झपटी के दौरान एक बदमाश ने उक्त व्यापारी के सिर पर गोली दाग दी और बैग लेकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गये। कालोनी में गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गयी। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल मौेके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया जहंा चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून स्थित हायर सेटंर रैफर किया गया है। वहीं दूसरी ओर इन्द्रलोक कालोनी में लूट के दौरान गोली चलने की घटना से जिले के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here