श्री गुरु राम राय दरबार की नगर परिक्रमा का जगह—जगह हुआ स्वागत

0
519

गुरू राम राय महाराज के जयकारों से भक्तिमय हुई द्रोण नगरी

देहरादून। झण्डा मेले के तीसरे दिन श्री गुरू राम राय दरबार से नगर परिक्रमा का शुभारम्भ किया गया जिसमें हजारों की संख्या में संगत गुरू राम राय महाराज की जय, श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेन्द्र दास महाराज की जय के नारों से द्रोण नगरी भक्तिमय हो गयी। नगरवासियों ने कई स्थानों पर नगर परिक्रमा का फूलों से स्वागत किया।
आज यहां झण्डा मेले के तीसरे दिन प्रत्येक वर्ष की भांति प्रातः श्री गुरू राम राय दरबार साहिब से नगर परिक्रमा का शुभारम्भ हुआ। नगर परिक्रमा में हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे तथा नगर परिक्रमा के शुरू होते ही गुरू राम राय महाराज की जय, महंत देवेन्द्र दास जी की जय के जयकारे लगने लगे। नगर परिक्रमा झण्डे साहिब से सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरू रामराय पब्लिक स्कूल बिन्दाल पहुंची जहां पर बाहर से आयी संगतों को बिदाई दी गयी। जिसके बाद नगर परिक्रमा तिलक रोड, टैगोर विला, घंटाघर चौक पहुंची इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर नगर परिक्रमा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत हुआ। नगर परिक्रमा घंटाघर से पलटन बाजार पहुंची। यहां से नगर परिव्र्रQमा रीठा मण्डी होते हुए श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल के बाद ब्रहमलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर पहुुंची जहां पर संगतों ने श्रीमहंत साहिबान की समाधि पर माथा टेका जिसके बाद नगर परिक्रमा का दरबार साहिब में समापन हुआ।

विहिप व बजरंग दल ने नगर परिक्रमा का किया स्वागत

देहरादून। श्री गुरू राम राय दरबार से चली नगर परिक्रमा का विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। आज यहां विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड प्रांत के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पलटन बाजार में श्री गुरु राम राय दरबार द्वारा निकाली गई नगर परिक्रमा में श्रद्धालुओं पर सवा कुंटल पुष्पों की वर्षा के साथ जल भी वितरण किया गया। गद्दीनशीन श्री महंत देवेंद्र दास जी का सम्मान कर ज्योत प्रज्वलित कराई जिसमें विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों में प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद, विहिप प्रांत सह मंत्री रणदीप भाई पोखरिया, विहिप प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार बजरंग दल प्रांत सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा , अमित कुमार,व्यवस्था प्रमुख राजेश सिंह, अध्यक्ष संदीप वाधवा, मनोज जुनेजा,आशीष बलूनी, प्रभात वर्मा हरीश कोहली, विशाल चौधरी, मनोज बिष्ट, रोशन राणा,दीपक जेटृी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here