नई दिल्ली। दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नित नए खुलासे हुए रहे हैं। ताजा खुलासे में सामने आया है कि श्रद्धा आफताब अमीन से रिश्ता तोड़ना चाहती थी, जो कि आफताब नहीं चाहता था। इस बीच, जांच एजेंसी को आफताब के किचन, बाथरूम और बेडरूम से खून के निशान भी मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा ने 3-4 मई को अपने लिव इन पार्टनर आफताब से अलग होने का फैसला कर लिया था। हालांकि आफताब किसी भी सूरत में उसे छोड़ना नहीं चाहता था। इससे पहले पुलिस श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद कर चुकी थी, जिसे आफताब ने किसी और लड़की को दिया था। आफताब का चौथे दिन भी पोलीग्राफ टेस्ट जारी है। इससे पहले 22, 24 और 25 नवंबर को उसका पोलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि आफताब से करीब 40 सवाल पूछे जा चुके हैं। पोलीग्राफ टेस्ट के बाद अब 1 दिसंबर को आफताब अमीर का नार्को टेस्ट होगा। साकेत कोर्ट ने जांच एजेंसियों को आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी दे दी है।