भण्डारे में चलायी गोली, जांच शुरू

0
76

देहरादून। गणेश पंडाल में कढी चावल के भण्डारे को लेकर गोली चलाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मन्नूगंज डांडीपुर मौहल्ले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। सात सितम्बर को गणेश मूर्ति स्थापित कर रोज पूजा अर्चना के बाद भण्डारे का आयोजन किया जाता है। तीन पहले भी पूजा अर्चना के पश्चात पंंडाल में कढी चावल का भण्डारा बांटा जा रहा था तभी वहां पर आशीष बजरंगी अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और वह सीधे भण्डारा बनाने वाले स्थान (किचन) में पहुंचकर भण्डारा मांगने लगा तो वहां पर मौजूद युवकों ने उनको कहा कि भण्डारा पंडाल में बंट रहा है वहीं जाकर ले लो। इतना सुनते ही आशीष बजरंगी आग बबूला हो गया और उसने सरेआम पिस्टल निकाल ली और धमकाने लगा। पिस्टल देखकर वहां पर अफरा तफरी मच गयी। अभी वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते आशीष ने हवा में फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पर दहशत फैल गयी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले की आशीष बजरंगी अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा और इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here