जुआ हारने पर मार दी गोली, दो गिरफ्तार

0
253

नैनीताल। जुआ हारने पर दो जुआरियों ने एक जुआरी को गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसका उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 नवम्बर को मनोज रजवार पुत्र देवेन्द्र सिंह रजवार निवासी ग्राम कप्तानगंज, कोटाबाग, थाना कालाढूगी, जनपद नैनीताल द्वारा थाना कालाढूंगी में तहरीर देकर बताया गया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके चचेरे भाई विक्रम रजवार को गोली मारी गयी है और वह सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर पीडित के बयान दर्ज किया तथा घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहो से घटना के बारे में जानकारी की गयी। पीड़ित और गवाहों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम देचोरी क्षेत्रान्तर्गत एक निर्माणाधीन मकान में घटना वाले दिन कुल 7 लोग जुआ खेल रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू के पास अवैध तमंचा था, जो पहले सभी लोगो को डरा रहा था। पीडित द्वारा बताया गया कि वह जुए में जीत गया और आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू व रितेश कुमार उर्फ बब्ली जुए में हार गये। मोन्टू ने कब तमंचे में राउंड डाला पता ही नही चला व रितेश उर्फ बबली ने तमंचा अपने हाथ में लिया व फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गोलीकांड में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी लोग निर्माणाधीन भवन में जुआ खेल रहे थे तथा नशे में होने व जुए मे हार जाने के कारण उन्होने घटना को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here