23 लाख का बिल चुकाए बिना होटल से गायब हुआ शरीफ

0
189

नई दिल्ली। दिल्ली के फाइव स्टार होटल को एक शख्स ने मोटा चूना लगा दिया। शख्स ने दिल्ली के एक होटल को बताया कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी के शाही परिवार से नाता रखता है। आरोपी ने खुद को शाही परिवार का स्टाफ भी बताया। होटल के कमरा नंबर- 427 में चार महीने तक खूब मौच उड़ाई और 23 लाख का बिल बिना चुकाए होटल से गायब हो गया। यह ठगी दिल्ली के लीला पैलेस होटल के साथ हुई है। आरोपी ने अगस्त में होटल कर्मचारियों को अपनी पहचान संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी शाही परिवार के स्टाफ के रूप में कराई थी और कहा था कि वह शेख फलाह बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर काम करता है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है। मोहम्मद ने होटल स्टाफ को बताया कि वह शेख के साथ निजी तौर पर काम कर चुका है और किसी आधिकारिक काम के चलते भारत आया है। उसने इस ठगी को अंजाम देने के लिए यूएई का एक फर्जी रेजिडेंट कार्ड, बिजनेस और डॉक्यूमेंट्स भी बनाए हुए थे। होटल प्रबंधन की तरफ से मोहम्मद शरीफ के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने मीडिया को बताया आरोपी 1 अगस्त से लेकर 20 नवंबर 2022 तक होटल में ठहरा हुआ था। आरोपी ने एक लंबे समय तक ठहरने के लिए 11 लाख रुपये होटल को दिए थे। जोकि बिल की आधी रकम भी नहीं थी। होटल का पूरा बिल 23 लाख रुपये था। वह होटल का बिल बिना चुकाए वहां से निकल गया, कीमती चीजें और चांदी का सामान भी चुरा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here