संघर्ष में घायल दूसरे हाथी की भी मौत

0
704

हरिद्वार। राजाजी नेशनल पार्क में आपसी संघर्ष में घायल दूसरे हाथी की भी आज मौत हो गयी। मोतीचूर रेंज के समीप साहब नगर ग्राम सभा स्थित सौंग नदी में आज दूसरे हाथी का शव मिला है।
बता दें कि बीती 17 फरवरी को मोतीचूर रेज के गुल्लर पड़ाव बीट में दो हथियों की भीषण भिड़ंत हो गयी थी। वर्चस्व की इस जंग में एक हाथी की मौत हो गयी थी। वहीं आज मृत मिला हाथी घायल अवस्था मे घने जंगलों की ओर चला गया था। इस घटना के बाद से ही मोतीचूर व कांसरो रेज की कई टीमें इसकी तलाश में जुटी हुई थी। कल देर रात इसकी लोकेशन सांग नदी के पास पाई गई। जिसके बाद वन महकमा इसका इलाज शुरू करता उससे पहले ही इसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से ही पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसकी मौत की सूचना के बाद पार्क प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर डॉक्टरों की टीम द्वारा इसका मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here