एर्नाकुलम। केरल के एर्नाकुलम जिले में ईसाइयों की एक प्रर्थना सभा में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए हैं। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। धमाकों के बाद पुलिस ने पूरे हाल को सील कर दिया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बताया जा रहा है कि विस्फोट सुबह 9 बजे हुआ। विस्फोट का एक वीडियो भी सामने आया है। एनएसजी की NBDS टीम भी केरल जाएगी। वहीं चार सदस्यीय एनआईए की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में सभा के दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ। कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षी संप्रदाय के लोगों की प्रार्थना सभा चल रही थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही इसके बारे में जानकारी इकट्ठी करने की बात कही है। सीएम ने कहा कि वहां सभी अधिकारी मौजूद हैं और डीजीपी भी वहां जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने डीजीपी से बात भी की है।
अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के वक्त सभा में 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विस्फोट इतना तेज था कि पूरा कन्वेंशन सेंटर हिल गया और चारों तरफ भगदड़ मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की जांच एनआईए करेगी। वहीं फॉरेंसिक टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी घटना पर हैरानी जताई है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।