देहरादून। पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 66 उन मकान मालिकों का चालान किया जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था।
आज यहां उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंत विहार के द्वारा थाना—चौकी के समस्त अधिकारी,कर्मचारी गणों को उचित दिशा—निर्देश देते हुए तथा अलग—अलग टीमें गठित कर थाना बसंत विहार के क्षेत्र शास्त्री नगर खाला, हरवंश वाला, ऋषि विहार, मच्छी तालाब, इंजीनियरिंग एनक्लेव फेज 2/3 आदि क्षेत्रों में बाहरी क्षेत्र से आए निवासरत व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। सत्यापन की कार्रवाई के दौरान अलग—अलग टीमों द्वारा अलग—अलग स्थानों पर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न करवाने पर 66 व्यक्तियों (जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया) पर चालानी कार्रवाई करते हुए 6,60,000 रुपए जुर्माना किया गया।