नई दिल्ली। डॉगी को सबसे वफादार पशु माना जाता है लेकिन नशे में हैवान बने एक युवक ने वफादार पशु पर चाकू से हमला कर हत्या कर दिया।घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के दनकौर कस्बे की है। आसपास के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।दनकौर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। दनकौर थाने के प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है। दनकौर थाना प्रभारी ने कहा कि दनकौर कस्बे में एक डॉगी पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली। एक युवक पर हमले का आरोप लगा। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।दनकौर थाना प्रभारी ने बताया कि डॉगी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले की शुरुआती तहकीकात और आरोपी युवक से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि आरोपी शराब का आदी है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।