मुंबई । महाराष्ट्र में अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को फिर से धमकी मिली है। सूत्रों ने बताया कि यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया है। धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को आया था। फोन पर शख्स ने अभिनेता सलमान खान और विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी है और पैसे की मांग की है। पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जब मामले की जांच की गई तो कॉल करने वाला शख्स नोएडा का निकला। मुंबई पुलिस ने नोएडा से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी उम्र 20 साल है। आरोपी की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया धमकी देने वाले युवक ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की, लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए।